Idol of Sri Ram & Invitation राम लल्ला की मूर्ति और निमंत्रण

Ram Mandir Darshan Timing

राम लल्ला की मूर्ति

Idol of Sri Ram & Invitation
Idol of Sri Ram & Invitation

अयोध्या में भगवान राम के बाल रूप की मूर्ति की स्थापना की जाएगी । भगवान राम के 4 वर्ष उम्र के राम लल्ला रूपी मूर्ति स्थापित करने हेतु जो शालिग्राम शिलाएं नेपाल से लाई गई थी उनसे तीन कारीगर तीन मूर्तियाँ बना रहे हैं । जिनकी स्थिति खड़ी होगी और कुल लंबाई होगी 4 फुट 3 इंच । यह तीनों मूर्तियाँ तीन अलग अलग स्थानों पर बन रही हैं । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी चंपतराय ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है ।

गर्भगृह में प्रमुख आसान की ऊंचाई 4 फुट होगी , इस प्रकार मूर्ति सहित कुल ऊंचाई 8 फुट हो जाएगी । राम लल्ला की मूर्ति के दर्शन 35 फुट दूर से हो सकेंगे । गर्भगृह में मुख्य पुजारी के अलावा और कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा ।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कुल 1111 शंखों के द्वारा शंखनाद भी किया जाएगा जिसका विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा ।

श्री चंपत राय ने कहा है कि जो भी भगवान तय करें उसे गर्भगृह में स्थापित कर दी जाएगी । उन्होंने आगे कहा कि गर्भगृह का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । जो प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार है । भगवान श्री राम की मूर्ति के फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है ।

विस्तृत जानकारी के लिए एक बार अवश्य पढ़ें : Construction of Ayodhya Ram Mandir

देश विदेश में दिया जा रहा निमंत्रण

आगामी 16 से 29 जनवरी तक चलने वाले विशाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश में निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है । इस हेतु देश के लगभग 400 संतों को विभिन्न माध्यमों जैसे whatsapp , ईमेल, लिखित निमंत्रण पत्र से आमंत्रण भेज जा रहा है । निमंत्रण हेतु कुल 18 categories निर्धारित की गई है । जिनमे संत, गृहस्थ, सामाजिक जीवन , खेल जगत, वैज्ञानिक, सेना , प्रशासन, मीडिया, उद्योग जगत, कवि, लेखक, इतिहासकार, साहित्यकार, हुतात्मा परिवार शामिल हैं । यह कार्य एक विशाल कार्यकर्ताओं की टीम कर रही है ।

राम मंदिर ट्रस्ट ने क्रिकेटर्स, उद्यमियों और अभिनेताओं जैसे व्यक्तित्वों को निमंत्रण भेजा है। इस मेहमानों की सूची में कारसेवकों के परिवार भी शामिल हैं, जो इस आंदोलन का हिस्सा थे ।

निमंत्रित मेहमानपेशेवर/पद
नरेंद्र मोदीभारत के प्रधानमंत्री
सचिन तेंदुलकरपूर्व क्रिकेटर
विराट कोहलीक्रिकेटर
मुकेश अंबानीउद्यमी
गौतम अदानीउद्यमी
रतन टाटाउद्यमी
अरुण गोविलअभिनेता
दीपिका चिखलियाअभिनेत्री
योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
बाबा रामदेवसंत
मोहन भागवतराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य

विदेशों में भी भेजा जा रहा है निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तय किया है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विदेश भी निमंत्रण भेजा जा रहा है । प्रयास किया जा रहा है कि लगभग 50 देश जिनका श्री राम से किसी न किसी प्रकार से संबंध है से कम से कम 1 – 1 प्रतिनिधि अवश्य पधारें ।

7 ध्वज स्तम्भ बनकर तैयार

अयोध्या राम मंदिर में तीर्थ क्षेत्र की भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए 7 विशाल ध्वज स्तम्भ भी लगाए जा रहे हैं । 1 ध्वज स्तम्भ का वजन 5500 किलोग्राम होगा । ये ध्वज स्तम्भ Ambika Engineering Works Company Ahemedabad गुजरात में बनाए जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *