Ram Mandir Ki Hai Bari lyrics : राम मंदिर की है बारी
अवध में गाओ खूब बधाई ,
घड़ी मंदिर बनने की आई ।
कई बरसों की कठिन तपस्या ,
राम भक्तों की रंग है लाई ।
देश के राम राम का देश,
राम की महिमा है न्यारी ।
ईंट ईंट पे नाम लिखा है ,
जयकारा श्री राम लिखा है ।।
राम मंदिर की है बारी ।। 6 times ।।
राम लला के माथे पर है,
विजयश्री का टीका ।
राम विरोधी जितने उनका,
चेहरा पड़ गया फीका ।।
राम लला के माथे पर है,
विजयश्री का टीका ।
राम विरोधी जितने उनका,
चेहरा पड़ गया फीका ।।
राम का मुखड़ा नहीं तंबू में होगा ,
कर ली है तैयारी ।
ईंट ईंट पे नाम लिखा है ,
जयकारा श्री राम लिखा है ।।
राम मंदिर की है बारी ।। 6 times ।।
पत्थर पत्थर पूजन वाला,
ऊपर साज रहा है ।
राम विरोधी की छाती पर,
डंका बाज रहा है ।।
पत्थर पत्थर पूजन वाला,
ऊपर साज रहा है ।
राम विरोधी की छाती पर,
डंका बाज रहा है ।।
सैकड़ों रावण पर रहा एक ही,
बजरंगी भारी ।
ईंट ईंट पे नाम लिखा है ,
जयकारा श्री राम लिखा है ।।
राम मंदिर की है बारी ।। 6 times ।।
राम लला के आँगन में,
तुलसी फिर से महकाये, ।
केसरिया अम्बर में ऊंचा,
लहर लहर लहराये ।।
राम लला के आँगन में,
तुलसी फिर से महकाये,
केसरिया अम्बर में ऊंचा,
लहर लहर लहराये ।।
भगवा धारी मोदी योगी,
पूरा भारत आभारी ।।
ईंट ईंट पे नाम लिखा है ,
जयकारा श्री राम लिखा है ।
राम मंदिर की है बारी ।। 6 times ।।