क्या अयोध्या में Ram Mandir Opening Date 14 january 2024 है ? अर्थात क्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होने जा रहा है । इस संबंध में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी श्री चंपत राय के उस बयान का हवाला दिया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 को हो जाएगी जिसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा ।
Ram Mandir Opening Date
गत माह अक्टूबर 2023 में श्री चंपत राय के उस बयान को आधार मानकर यह देखा जा रहा है कि क्या वाकई राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन हो जाएगी ? किन्तु यह बाद में लिए गए ट्रस्ट के निर्णय से संशोधित कर दिया गया और अब यह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वर्तमान मे सुनिश्चित किए गए विशाल अभियान के तहत ही होगा । गौरतलब है की राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा Inauguration पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा जो लगातार चलेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है :
Ram Mandir Inauguration
16 जनवरी, 2024 – भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए वेदीय अनुष्ठान का आरंभ राम मंदिर में। स्वयंभू नदी से आया हुआ सरयू नदी के जल से गर्भगृह को शुद्धिकरण और देवता आमंत्रण।
17 जनवरी, 2024 – भगवान राम की तीन मूर्तियों का निर्माण, जिसमें एक 51 इंच की मूर्ति गर्भगृह के लिए होगी। मौजूदा राम की मूर्ति गर्भगृह में बनी रहेगी।
22 जनवरी, 2024 – वेद मंत्रों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भगवान राम के महाप्राण प्रतिष्ठान का महायज्ञ।
23-26 जनवरी, 2024 – भक्तों को भगवान राम का दर्शन करने का अवसर।
26 जनवरी, 2024 – देशव्यापी दर्शन के लिए राष्ट्रव्यापी आमंत्रण।
राम मंदिर उद्घाटन के लिए विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Opening Date
राम लल्ला की मूर्ति
अयोध्या में भगवान राम के बाल रूप की मूर्ति की स्थापना की जाएगी । भगवान राम के 4 वर्ष उम्र के राम लल्ला रूपी मूर्ति स्थापित करने हेतु जो शालिग्राम शिलाएं नेपाल से लाई गई थी उनसे तीन कारीगर तीन मूर्तियाँ बना रहे हैं । जिनकी स्थिति खड़ी होगी और कुल लंबाई होगी 4 फुट 3 इंच । यह तीनों मूर्तियाँ तीन अलग अलग स्थानों पर बन रही हैं । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी चंपतराय ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है ।
गर्भगृह में प्रमुख आसान की ऊंचाई 4 फुट होगी , इस प्रकार मूर्ति सहित कुल ऊंचाई 8 फुट हो जाएगी । राम लल्ला की मूर्ति के दर्शन 35 फुट दूर से हो सकेंगे । गर्भगृह में मुख्य पुजारी के अलावा और कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा ।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कुल 1111 शंखों के द्वारा शंखनाद भी किया जाएगा जिसका विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा ।
श्री चंपत राय ने कहा है कि जो भी भगवान तय करें उसे गर्भगृह में स्थापित कर दी जाएगी । उन्होंने आगे कहा कि गर्भगृह का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । जो प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार है । भगवान श्री राम की मूर्ति के फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है ।
देश विदेश में दिया जा रहा निमंत्रण
आगामी 16 से 29 जनवरी तक Ram Mandir Opening Date पर चलने वाले विशाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश में निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है । इस हेतु देश के लगभग 400 संतों को विभिन्न माध्यमों जैसे whatsapp , ईमेल, लिखित निमंत्रण पत्र से आमंत्रण भेज जा रहा है । निमंत्रण हेतु कुल 18 categories निर्धारित की गई है । जिनमे संत, गृहस्थ, सामाजिक जीवन , खेल जगत, वैज्ञानिक, सेना , प्रशासन, मीडिया, उद्योग जगत, कवि, लेखक, इतिहासकार, साहित्यकार, हुतात्मा परिवार शामिल हैं । यह कार्य एक विशाल कार्यकर्ताओं की टीम कर रही है ।
विदेशों में भी भेजा जा रहा है निमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तय किया है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विदेश भी निमंत्रण भेजा जा रहा है । प्रयास किया जा रहा है कि लगभग 50 देश जिनका श्री राम से किसी न किसी प्रकार से संबंध है से कम से कम 1 – 1 प्रतिनिधि अवश्य पधारें ।
कीजिए इंतजार और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपने अपने घरों में दीपावली का त्योहार मनाइए ।
सभी राम भक्तों को निमंत्रण : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
विशिष्ट अतिथियों को दिया जा रहा निमंत्रण
आगामी 16 से 29 जनवरी तक चलने वाले विशाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश में निमंत्रण पत्र Ram Mandir Invitation भेजा जा रहा है । इस हेतु देश के लगभग 4000 संतों को विभिन्न माध्यमों जैसे whatsapp , ईमेल, लिखित निमंत्रण पत्र से आमंत्रण भेज जा रहा है । निमंत्रण हेतु कुल 18 categories निर्धारित की गई है । जिनमे संत, गृहस्थ, सामाजिक जीवन , खेल जगत, वैज्ञानिक, सेना , प्रशासन, मीडिया, उद्योग जगत, कवि, लेखक, इतिहासकार, साहित्यकार, हुतात्मा परिवार शामिल हैं । यह कार्य एक विशाल कार्यकर्ताओं की टीम कर रही है ।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सार्वजनिक निमंत्रण पत्र
।। जय श्री राम ।।